NMMS MAT(Mental Ability Test)- 4

नमस्कार दोस्तों तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से NMMS के टेस्ट पेपर आसानी से आप निशुल्क दे सकते हैं तो आप हमारी इस आर्टिकल को ध्यान पूर्व पढ़कर अपने टेस्ट को दे सकते हैं आप टेस्ट के माध्यम से प्रेक्टिस करके आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं हम आपको सभी विषय के टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रहे हैं तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से सभी विषयों के टेस्ट दे सकते हैं

तो नीचे दिए गए टेस्ट पेपर पर क्लिक करके आप टेस्ट दे सकते हैं और अपनी तैयारी को भी चेक कर सकते हैं

यहाँ एक सरल प्रारूप में NMMS (National Means-cum-Merit Scholarship) परीक्षा के लिए हिंदी में एक नमूना प्रश्न पत्र है। इसमें चार खंड शामिल होते हैं: मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT), शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT), विज्ञान, गणित, और सामाजिक विज्ञान।

0%
Created on

MAT (Mental Ability Test) -4

1 / 15

एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुदा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ?

2 / 15

एक दिन सूर्यास्त के समय A, B आमने-सामने खड़े थे, यदि की B परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी, तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था ?

3 / 15

यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ?

4 / 15

यदि 15 फरवरी , 2000 को रविवार था, तो 15 जनवरी, 2013 को कौन-सा दिन होगा ?

5 / 15

निखिल अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है, रोहन की क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है ?

6 / 15

अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है ?

7 / 15

आशावादी : प्रसन्न :: निराशावादी : ?

8 / 15

यदि आज के तीन बाद मंगलवार होगा, तो कल से चार दिन पहले कौन-सा दिन था ?

9 / 15

यदि अग्रेंजी वर्णमाला के प्रथम अर्ध्दांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बायें से 15 वें अक्षर के बायें 8 वीं अक्षर कौन-सा होगा ?

10 / 15

SECURITY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोडे हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अग्रेजी वर्णानुक्रम में उनके बीच हैं ?

11 / 15

यदि आगामी परसों रविवार है तो आगामी कल के दिन गत परसों का कौन- सा बार होगा ?

12 / 15

PROPERTY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म है जिनके बीच में उतने ही अक्षर है जितने वर्णक्षरों में हैं?

13 / 15

शब्द PATH के अक्षरों को अलग -अलग कितनी तरह क्रम्बध्द किया जा सकता है |

14 / 15

यदि NOTE को PQVG लिखा जाता है तो TIME कैसे लिखा जाएगा ?

15 / 15

यदि FAITHको KELVI लिखा जाए, तो CLOUD को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

Your score is

The average score is 44%

0%

Leave a Comment