Rajasthan NMMS 2023 – Application Form, Syllabus, Exam Date, Admit Card, Answer Key, Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेशनल मीम्स कम मेरिट स्कोलरशिप (NMIMS) एक केन्द्र प्रायोजित योजना है। इसकी शुरूआत मई 2008 में की गई थी। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा इसका संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाता है। निर्देशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनसुंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (RSCERT), उदयपुर इसके राज्य नोडल अधिकारी है। अतः राज्य स्तर पर संचालन और मोनिटरिंग राराशैअप्रप उदयपुर द्वारा की जाती है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मु.) जिला नोडल अधिकारी (DNO) हैं । अतः जिला स्तर पर संचालन व मोनिटरिंग DNO/ DEO द्वारा की जाती हैं उद्देश्य- इस छात्रवृति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा को पूरा करने के लिये प्रेरित करना है, ताकि कक्षा 8 के बाद स्कूलों की ड्रॉप आउट दर कम हो सके। प्रत्येक वर्ष कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी की राज्य स्तर पर चयन परीक्षा होती है। इस परीक्षा में चयनित विधार्थी को कक्षा 9 से 12 वीं तक राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत रहने पर NMMS छात्रवृति प्राप्त होती है।

Scholarship Payment

छात्रवृति राशि – एनएमएमएस में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 वीं तक नियमित अध्ययनरत रहने पर नियमानुसार 12000 रू प्रति वर्ष की दर से छात्रवृति मिलती है। एनएमएमएस छात्रवृति के तहत छात्रवृति की राशि का भुगतान DBT से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक मुश्त किया जाता है। राशि सीधे ही विद्यार्थियों के खातों में PFMS द्वारा स्थानांतरित की जाती है। प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को छात्रवृति की संख्या केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित की गई है। राजस्थान राज्य का कोटा 5471 हैं |

NMMS Rajasthan Eligibility Criteria

नवीन संशोधित पात्रता मापदंड –
1. कक्षा 8 के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ।
2. अभिभावक / माता-पिता की सभी स्रोतो से वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक नही
होनी चाहिए | NMMSS योजना के नवीन संशोधित दिशा निर्देशों के अनुसार
वार्षिक आय सीमा 1.50 लाख से बढ़ाकर 3:50 लाख कर दी गई है।
3. कक्षा 9 वीं तथा कक्षा 11 वीं प्रथम प्रयास में उतीर्ण होना अनिवार्य है तथा कक्षा
10 वीं में 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है।

Rajasthan NMMS Important Document

NMMS आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • कक्षा 7 की अंकतालिका / प्रमाण पत्र (केवल राजकीय विद्यालय से 55 प्रतिशत प्राप्तांक सहित) जाति प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र ( अनिवार्य)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू होता है)
  • राजस्थान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड और बैंक पास बुक की छायाप्रति

Rajasthan NMMS Exam Pattern

हालाँकि एनएमएमएस एक केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना है, लेकिन इसकी चयन परीक्षा प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा अपने संबंधित छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इन परीक्षणों में एक मानसिक क्षमता परीक्षण और एक शैक्षिक योग्यता परीक्षण शामिल है जिनके दिशानिर्देश एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित किए गए हैं। आवेदकों को प्रत्येक परीक्षा अधिकतम 90 मिनट की समयावधि में पूरी करनी होगी। हालाँकि, विशेष योग्यता वाले बच्चों को परीक्षण पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया जाता है। इस राज्य स्तरीय परीक्षा टेस्ट के बारे में विवरण नीचे दिया गया है।

धाराप्रश्नों की संख्या
मानसिक क्षमता90
कुल90

धाराप्रश्नों की संख्या
विज्ञान35
सामाजिक अध्ययन35
गणित 20
कुल90

NMMS Online Mock Test Series- Click Here

Important Dates of Rajasthan NMMS 2023

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप स्कीम (NMMSS) 2024 चयन परीक्षा हेतु शालादर्पण पोर्टल पर विद्यालय लोगिन से संस्था प्रधान द्वारा 20.08.2023 से दिनांक 5.10.2023 तकऑनलाइन आवेदन किए जा सकेगें ।

Start Application Form – 20.092023

Last Date Application Form 05.10.2023

Exam Date – 19.11.2023

Rajasthan NMMS 2022 Application Form Date – Click Here

Rajasthan NMMS Admit Card 2023

यदि एससीईआरटी राजस्थान एनएमएमएस एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी करता है, तो आप इसे निम्नलिखित चरणों में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एनएमएमएस राजस्थान एडमिट कार्ड 2023 एग्लेसेम खोजें और यहां आएं, या सीधे आधिकारिक वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद राजस्थान एनएमएमएस 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद NMMS का लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • इसके तुरंत बाद आप राजस्थान NMMS Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan NMMS 2023 Result

अगर आप 8वीं कक्षा के छात्र हैं और आपने राजस्थान से एनएमएमएस परीक्षा दी है, तो आप सोच रहे होंगे कि अपना रिजल्ट कैसे देखें। आप एनएमएमएस 2023-24 के अपने परिणाम की जांच करने के लिए बस निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान एनएमएमएस रिजल्ट एग्लेसेम सर्च करें और इस पेज पर आएं, या सीधे rajsaladarpan.nic.in पर जाएं ।
  • इसके बाद एनएमएमएस राजस्थान परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब एक बार एनएमएमएस राजस्थान 2023 मेरिट सूची पीडीएफ खुल जाएगी।
  • इसके बाद आप राजस्थान एनएमएमएस रिजल्ट देखने के लिए लॉगइन कर सकते हैं या पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं ।

Leave a Comment