1. वह शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व जोड़ा जाता है, कहलाता है
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) समास
(D) संधि
उत्तर⇒(A) उपसर्ग
2. ‘अत्यधिक’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अति
(B) अनु
(C) अभि
(D) आ
उत्तर⇒(A) अति
3. ‘अनुशासन’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अति
(B) अनु
(C) अभि
(D) आ
उत्तर⇒(B) अनु
4. ‘अभिमान’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अति
(B) अनु
(C) अभिः
(D) आ
उत्तर⇒(C) अभिः
6. ‘नाकों चने चबवाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) नाक में चने का जाना
(B) बहुत परिश्रम करना
(C) बहुत तंग करना
(D) बहुत पिटना
उत्तर⇒ (C) बहुत तंग करना
7. दिमाग चाटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) व्यर्थ बैठना
(B) व्यर्थ समय काटना
(C) व्यर्थ बके जाना
(D) व्यर्थ हँसते रहना
उत्तर⇒ (C) व्यर्थ बके जाना
8. ‘हाथ का मैल होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) तुच्छ मनुष्य होना
(B) तुच्छ वस्तु होना
(C) हाथ से मैल निकलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर⇒ (B) तुच्छ वस्तु होना
9. आँखों का तारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) बहुत कमजोर
(B) बहुत आलसी
(C) बहुत दुखी
(D) बहुत प्यारा
उत्तर⇒ (D) बहुत प्यारा
10. ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) भाग जाना
(B) भगा देना
(C) भाग कर आना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर⇒ (A) भाग जाना