BSTC Hindi Most Important Questions 2022| BSTC Hindi Modal Paper 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. वह शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व जोड़ा जाता है, कहलाता है

(A) उपसर्ग

(B) प्रत्यय

(C) समास

(D) संधि

उत्तर⇒(A) उपसर्ग

2. ‘अत्यधिक’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अति

(B) अनु

(C) अभि

(D) आ

उत्तर⇒(A) अति

3. ‘अनुशासन’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अति

(B) अनु

(C) अभि

(D) आ

उत्तर⇒(B) अनु

4. ‘अभिमान’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अति

(B) अनु

(C) अभिः

(D) आ

उत्तर⇒(C) अभिः

6. ‘नाकों चने चबवाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) नाक में चने का जाना

(B) बहुत परिश्रम करना

(C) बहुत तंग करना

(D) बहुत पिटना

उत्तर⇒ (C) बहुत तंग करना

7. दिमाग चाटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) व्यर्थ बैठना

(B) व्यर्थ समय काटना

(C) व्यर्थ बके जाना

(D) व्यर्थ हँसते रहना

उत्तर⇒ (C) व्यर्थ बके जाना

8. ‘हाथ का मैल होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) तुच्छ मनुष्य होना

(B) तुच्छ वस्तु होना

(C) हाथ से मैल निकलना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर⇒ (B) तुच्छ वस्तु होना

9. आँखों का तारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) बहुत कमजोर

(B) बहुत आलसी

(C) बहुत दुखी

(D) बहुत प्यारा

उत्तर⇒ (D) बहुत प्यारा

10. ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) भाग जाना

(B) भगा देना

(C) भाग कर आना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर⇒ (A) भाग जाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *