NMMS Science Important Question

Once the exams are conducted, students can download the latest NMMS exam question paper PDF from the links which will be given below. Meanwhile, they can check the previous year’s question papers. They must use these NMMS question paper PDFs to practice for the exams. These NMMS question papers help know the difficulty level, types of questions, and pattern of the exam.

1. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?

(A) अवक्षेपण

(B) भोजन का पचना

(C) श्वसन

(D) दहन

2. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?

(A) विस्थापन

(B) उदासीनीकरण

(C) संयोजन

(D) अवक्षेपण

3. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) अपचयन अभिक्रिया

(B) अवक्षेपण अभिक्रिया

(C) उपचयन अभिक्रिया

(D) संयोजन अभिक्रिया

4. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?

(A) अपचयन अभिक्रिया

(B) उपचयन अभिक्रिया

(C) उष्माशोषी अभिक्रिया

(D) विस्थापन अभिक्रिया

5. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?

(A) संयोजन और विघटन

(B) अवक्षेपण और विस्थापन

(C) उदासीनीकरण और विस्थापन

(D) ऑक्सीकरण और अवकरण

6. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?

(A) उदासीनीकरण

(B) विघटन

(C) संयोजन

(D) अवक्षेपण

ADVERTISEMENT

7. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?

(A) प्रतिफल

(B) अवकारक

(C) अभिकारक

(D) ऑक्सीकारक

8. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया

(B) संयोजन अभिक्रिया

(C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया

(D) द्विअपघटन अभिक्रिया

9. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?

(A) 7 से अधिक

(B) 7 से कम

(C) 10 और 14 के बीच

(D) 14 से कम

10. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?

(A) (OH)-आयन

(B) H+ आयन

(C) दोनों आयन

(D) कोई आयन नहीं

11. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?

(A) लैक्टिक अम्ल

(B) साइट्रिक अम्ल

(C) ऑक्जेलिक अम्ल

(D) अन्य

12. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।

(A) हाइड्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) अमोनिया

ADVERTISEMENT

13. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?

(A) अम्ल

(B) लवण

(C) भस्म

(D) क्षारक

14. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?

(A) क्षारक

(B) क्षार

(C) संक्षारण

(D) क्षरण

15. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?

(A) pH = 7

(B) pH = 14

(C) pH = 0

(D) pH = 3

QuestionAnswerQuestionAnswer
1.A9.B
2.B10.A
3.C11.A
4.B12.A
5.C13.A
6.A14.B
7.C15.C
8.A

Leave a Comment