1. 40 लड़कों की किसी पंक्ति में मनीष का स्थान दायीं छोर से 14वां है। बायीं छोर से उसका स्थान क्या है?
(a) 24वां
(b) 25वां
(c) 26वां
(d) 27वां
सही उत्तर – 27वां
2. यदि किसी सांकेतिक भाषा में EARTHQUAKE को MOGPENJOSI लिखा जाता है, तो उसी भाषा में EQUATE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) MNJOPM
(b) MJOGPM
(c) MENOMP
(d) MENOPM
सही उत्तर – MNJOPM
3. निम्न से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है?
(a) JKL
(b) LMO
(c) QRT
(d) VWY
सही उत्तर – JKL
4. कपास : गठरी : …?
(a) दही : पनीर
(b) अनाज : बोरा
(c) मक्खन : मथना
(d) शराब : किण्वन
सही उत्तर – अनाज : बोरा
5. एक घड़ी 15 मिनट प्रति दिन आगे हो जाती है। 12 बजे इस घड़ी का सही समय मिलान किया जाता है। अगले दिन 4.00 बजे इस घड़ी द्वारा दर्शाया गया समय क्या होगा? (Reasoning Questions in Hindi)
(a) 4:10 a.m.
(b) 4:45 a.m.
(c) 4:20 a.m.
(d) 5:00 a.m.
सही उत्तर – 4:10 a.m.
6. इनमें से कौन-सा अन्य से भिन्न है?
(a) 133
(b) 143
(c) 163
(d) 120
सही उत्तर – 120
7. PS : DG::…? … : …? …
(a) FH : JL
(b) CE : TR
(c) KM : 0Q
(d) EH : TW
सही उत्तर – EH : TW
8. कलम : लेखक॥ … : बल्लेबाज
(a) बल्ला
(b) स्टिक
(c) सेनानी
(d) ब्रश
सही उत्तर – बल्ला
9. इनमें से कौन-सा भिन्न है ?
(a) TIK
(b) TIH
(c) ITS
(d) NITK
सही उत्तर – TIK
10. P, Q, R और 5 कैरम खेल रहे हैं जिसमें P-R और S-Qभागीदार (partners) हैं। S, R के दायीं ओर है जिसका मुख पश्चिम की ओर है, तो ए का मुख किस दिशा में है?
(a) उत्तर दिशा
(b) दक्षिण दिशा
(c) पूर्व दिशा
(d) पश्चिम दिशा
सही उत्तर – उत्तर दिशा